Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुड लक लाफिंग बुद्धा का रहस्य, ये है इनके सदैव हसने की वजह…

आज तक आपने भी कई सारी जगहों पर लाफिंग बुद्धा तो जरूर देखे होंगे. खासकर घरों में लाफिंग बुद्धा की छोटी-बड़ी मूर्तियां या तस्वीरें लगी रहती हैं. 

आपको बता दें, लोग लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि का प्रतीक मानते हैं और गुड लक लाने के लिए अपने-अपने घरों में रखते हैं. 

रावण की मौत के बाद मंदोदरी ने किया था दूसरा विवाह, ये थी वजह…

लाफिंग बुद्धा का रहस्य

लेकिन क्या आपको ये पता है कि लाफिंग बुद्धा आखिर थे कौन और वो कहां के रहने वाले थे साथ ही इनकी हंसी का राज क्या है? नहीं पता ना… तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर लाफिंग बुद्धा और उनकी हंसी के पीछे क्या राज छुपा है?

Related image

आपको बता दें लाफिंग बुद्धा की हंसी की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि महात्मा बुद्ध के एक शिष्य हुआ करते थे, जिनका नाम था होतई. होतई जापान के रहने वाले थे. 

ये कहा जाता है कि जब होते को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी तब वह जोर-जोर से हंसने लगे थे और बस तभी से उन्होंने लोगों को हंसाना और खुश देखना अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लिया था.

Laughing Buddha

सुनने में आया है कि होतई जहां भी जाते थे वो वहां पर लोगों को अपना बड़ा पेट दिखाकर हंसाते रहते थे. इसी वजह से जापान और चीन में लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा बुलाने लगे और अंग्रेजी में उनका नाम लाफिंग बुद्धा पड़ गया. चीन में तो लाफिंग बुद्धा के अनुयायियों ने उनका इस कदर प्रचार किया है कि वहां के लोग उन्हें भगवान मानने लगे हैं. 

इसी के साथ सभी लोग अपने घरों में इनकी मूर्ति को गुड लक के तौर पर घरों में रखने लगे. आपको बता दें चीन में लाफिंग बुद्धा पुताइ के नाम से जाना जाता है.