Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

KTM ने लांच की 125 cc की सबसे सस्ती बाइक

नयी दिल्ली |

KTM इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक ड्यूक 125 को लांच कर दिया है। नई बाइक को ड्यूक 200 की तरह ही सिंगल चैनल एबीएस यूनिट से लैस किया गया है। बता देें, कंपनी ने हाल ही में Duke 200 ABS भी पेश की है।दावा है कि ये KTM की अब तक की सबसे सस्ती बाईक है|आपको बता दें, KTM ऑस्ट्रिया की मोटरबाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी है|

जानिये फीचर्स…

  • डिजाइन की बात करें,तो देखने में यह केटीएम ड्यूक 200 जैसी ही लगती है। ड्यूक 125  में एल्युमीनियम लैस स्विंगआर्म, ट्रेलिस फ्रेम और बाइक के फ्रंट में 43एमएम के अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए गए हैं।
  • ड्यूक 125 के फ्रंट में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया और रियर में 230एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं बाइक के रियर में 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी मौजूद है। बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का लिक्विड कूलड सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन दिया है।
  • जो 9,250 आरपीएम पर 14.5 एचपी की पावर  और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूक 125 बाजार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। 
  • आपको बता दें , 125सी सेगमेंट में यह सबसे दमदार बाइक है। जो कीमत में भी किफायती है। बात करें, कीमत की तो ड्यूक 125 को 1.18 लाख रुपए में बाजार में उतारा गया है।