Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

15 अगस्त से रिलायंस जियो ला रहा है Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड

टेलीकॉम कंपनियों की नाक पर दम करने के बाद अब रिलायंस जीयो ब्रॉडबैंड कंपनियों और डीटीएम कंपनियों के लिये मुसीबत बनने आ रही है. क्योंकि आज रिलायंस जियों की 41वीं एनुअल मीटिंग में जियो फोन 2 के साथ ही Jio GigaFiber का भी ऐलान किया गया. Jio GigaFiber के लिए यूजर्स 15 अगस्त, 2018 से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रिलायंस Jio GigaFiber के जरिए मोबाइल सर्विसेज के बाद ब्रॉडबैंड सेवा में भी कदम रखने जा रही है.

Jio GigaFiber के लिए यूजर्स 15 अगस्त, 2018 से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रिलायंस Jio GigaFiber के जरिए मोबाइल सर्विसेज के बाद ब्रॉडबैंड सेवा में भी कदम रखने जा रही है. Jio GigaFiber के साथ डीटीएच कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें यूजर्स को स्मार्ट होम की सुविधा मिलेगी.

टीवी से भी कर सकेंगे HD वीडियो कॉल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि, हमने पिछले 1 साल में 25 मिलियन जियो फोन लोगों तक पहुंचाया है. हमारा अगला लक्ष्य Jio GigaFiber को 50 मिलियन घरों तक पहुंचाना होगा. इसलिए हम इसकी शुरुआत देश के 1100 शहरों में करने जा रहे हैं. Jio GigaFiber के सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को जियो गीगा फाइबर राउटर के साथ-साथ सेट-टॉप बॉक्स भी दिया जाएगा. इस सेट-टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स जियो टीवी का आनंद ले सकेंगे. Jio GigaFiber सेट-टॉप बॉक्स के जरिए जियो यूजर्स स्मार्ट टीवी से देशभर में HD वीडियो कॉल्स भी कर सकेंगे.