Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

iPhone 7 की खासियत जानने के लिए पढ़िए रिव्यू

Apple-iPhone-7-release-dateएक जमाना ऐसा था जब फोन तो दुर टेलीग्राम को भेजने के लिए कोसो दुर जाया करते थे। लेकिन अब तकनीकी की तेज प्रगती ने आज ऐसा कर दिया है कि अब सभी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को नजर आता है फिर वो चाहे उसका इस्तेमाल करना जानता हो या नहीं। खैर अब मुददे की बात पर आते है, हम बात कर रहे थे नया iPhone 7 की जो iPhone 6 से 40 गुना तेज हैं। वर्तमान कीमत की बात करें तो आईफोन 7 की कीमत 649 डॉलर (करीब 43,100 रुपये) से शुरू होगी। यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। वहीं, आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट घरेलू मार्केट में 749 डॉलर (करीब 49,700 रुपये) में मिलेगा। 

Apple iphon 7 खूबियां- 
– डुअल सेटअप कैमरा में वाइड एंगल  के लिए एक लेंस और दूसरा टेलीफोटो क्वालिटी के लिए दिया गया है। वाइड एंगल तस्वीर में लाइट बैलेंस करता है। इन तस्वीरों में बेहतरीन डेप्थ नजर आएगी।
-आईफोन7 में डुअल सेटएप कैमरा दिया गया है। इसकी तस्वीर में डीएसएलआर जैसी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।
-7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
-आईफोन7 का कैमरा 60% फास्टर होगा। और 30 फीसदी तक एनर्जी सेविंग करेगा।
-इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।
-दावा है कि यह आईफोन 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा जबकि ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज होगा।
-आईफोन 7 में एक और आईफोन प्लस प्लस में ड्युअल लेंस दिए हैं।
-आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
-होम बटन बदल दिया है। अब यह एप्पल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। यानी यूजर को क्लिक नहीं जोर से प्रेस करना होगा।
-एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है।
-पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।
-अमेरिका में आईफोन की कीमत 43 हजार रुपए के लगभग होगी जो इससे पहले वाले वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है।
-नए आईफोन मॉडल 25 फीसदी ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएंगे। 
-आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में नए ए10 फ्यूज़न 64-बिट क्वाड कोर चिप का इस्तेमाल किया गया है। 
-आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना पावरफुल आवाज़ देंगे।
-आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से हेडफोन जैक को हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि आम ईयरफोन इनके साथ नहीं काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.