Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ:गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर के बयान के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज

लखनऊ|

भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर नें राष्ट्रीय प्रतीक महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर लखनऊ में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

प्रताप चंद्रा

प्रताप चन्द्र के अनुसार प्रज्ञा ठाकुर ने आजादी के बाद पहला आतंकवादी था उस नाथूराम गोडसे को देश भक्त बता कर हमारे देश के संविधान का अपमान तो किया ही हैं राष्ट्रीय प्रतीक महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक टिपण्णी की हैं  |

शिकायत में लिखा

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें पुलिस को लिखे शिकायत पत्र में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट नें 14 मई 2015 में देविदास रामचंद्र तुल्जापुरकर बनाम महाराष्ट्र सरकार व् अन्य के मुकदमें में गाँधी को Historically Respected  Personality बताया और Under Section 292 IPC & Prevention of Improper Use of the Emblems and Name  के तहत भी “महात्मा गाँधी के विषय में आपत्तिजनक टिपण्णी नहीं की जा सकती” | उन्होंने आगे बताया  महात्मा गाँधी जो राष्ट्रीय प्रतीक में भी शामिल हैं, उनपर कु. प्रज्ञा ठाकुर भाजपा की नेता की टिपण्णी न सिर्फ आपत्तिजनक है अपितु सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना भी है |