Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर में हुआ रोजगार मेले का आयोजन,सैकड़ो युवाओं को मिला रोजगार

देव श्रीवास्तव|
खमरिया खीरी।
  • उत्तर प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रोजगार पहल के माध्यम से आयोजन कार्यालय द्वारा  एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक ईसानगर में एक महाविद्यालय के सौजन्य से बेरोजगार युवाओं व युवतियों के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
  • जिसमे पहुंची छः निजी कंपनियों द्वारा हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू लिया गया। जिसमें योग्य 301 अभ्यर्थियों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। रोजगार मेले के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक के साथ विद्यालय प्रबंधक व स्टाफ मौजूद रहा।
  • उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं व युवतियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के महरिया स्थित केशव कमला महाविद्यालय की प्रबंधक रेखा वर्मा द्वारा सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से कौशल विकास मिशन के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन कराया गया। 
  • जिसमें 6 निजी कंपनियों द्वारा 1977 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से इन्टरव्यू का आवेदन लिया गया। यह इन्टरव्यू निजी कम्पनी एमवीटी कृषि फार्म प्रा.लि, जीनेट एक्वा प्रालि, रुद्रपुर कालेज ऑफ मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्सन इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट काउंसिल, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लि. और एलएण्डटी फाइनेंस सर्विस द्वारा रोजगार मेले में पहुंचे हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये गए।
  • इन्टरव्यू के माध्यम से एमवीटी कृषि फार्म प्रा.लि द्वारा 48, जीनेट एक्वा प्रा.लि ने 41, रुद्रपुर कालेज ऑफ मैनेजमेंट ने 4, कंस्ट्रक्सन इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट काउंसिल ने 108, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लि. ने 51और एलएण्डटी फाइनेंस सर्विस ने 49 अभ्यर्थियों का चयन किया।
  • कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए रोजगार मेले के आयोजन के लिए केशव कमला महा विद्यालय की प्रबंधक रेखा वर्मा की सराहना की। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र त्रिपाठी, जिला समन्वयक कौशल विकाश मिशन के अनूप सिंह प्राचार्य डॉ पंकज वर्मा, चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिदेव सिंह, सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, सिपाही सत्यप्रकाश सहित विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

रोजगार मेले से युवाओं में जगी आस

केशव कमला महाविद्यालय की प्रबन्धक रेखा वर्मा के प्रयासों के ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार जिलासेवायोजन कार्यालय की तरफ से लगाये गये मेले की सूचना मिलते ही क्षेत्र के दूरदराज गांवों से हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार नौकरी मिलने की आस लगाकर विद्यालय कैम्पस में सुबह से ही एकत्रित हो गए। पूरे जोश में बैठकर साक्षात्कार दिया।