Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चौकी के सामने ही आटो चालक ने लगाई आग

 देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा हैवी डीएल न होने पर किए गए चालान से आहत एक आटो चालक ने पुलिस चौकी के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। यह देख मौके पर हड़कम्प मच गया। जब तक आग बुझाई जाती वह बुरी तरह झुलस गया था। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल आई। वहां हालत नाजुक देख चित्सिकों ने लखनऊ रेफर कर दिया।
JALA
जानकारी के अनुसार, थाना खीरी क्षेत्र के गांव श्यामलालपुरवा निवासी आफताब (40) टैम्पा चालक है। दो महीने पहले उसने साहूकारों से कर्ज लेकर एक पुराना टेंपों खरीदा था। वह खुद टेपों को चलाकर परिवार का पेट पालता था। चालक आफताब ने बताया कि शुक्रवार को उसके टेंपों में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे उसने ठीक काराया। उसके पास महज 40 रुपये बचे थे, जिसका पेट्रोल डलवाने के बाद वह टेंपो लेकर सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह हीरालाल धर्मशाला पहुंचा। वहां पर ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी श्याममनोहर सिंह पहुंचे और हैवी डीएल न होने पर उसका चालान करने लगे। उसने अपनी गरीबी और पूर्व में हुए तीन चालानों का हवाला दिया, लेकिन एचसीपी ने टेंपों का चालान कर दिया। इससे परेशान होकर वह टेंपों लेकर राजापुर पुलिस चौकी के पास स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचा और टेंपो से पेट्रोल निकाल कर खुद पर डाल कर आग लगा ली। आग की लपटों से घिरे चालक को देख वहां हड़कंप मच गया। शोरशाराबा और चीखपुकार पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अरविंद राय ने लोगों की मदद से उसे किसी तरह से बुझाया और आनन-फानन में जिला अस्पताल लाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वर्न वार्ड में भर्ती कर लिया, लेकिन हालत खराब होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ. एस चन्नपा, एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ सिटी हरीराम वर्मा व प्रशिक्षु सीओ योगेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों से रायशुमारी कर उसका हाल जाना।
वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published.