Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Video: जानिए कैसे स्पेस में एस्ट्रोनॉट जाते हैं पोट्टी, सालों धरती पर करते हैं प्रैक्टिस

अक्सर आपके मन में जरूर एक बार ख्याल आता होगा. कि जो एस्ट्रोनॉट स्पेस में जाते हैं वे अपने दैनिक क्रियाएं कैसे करते होंगे. जैसे पेशाब, पोट्टी जाना आदि. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पेस में पोट्टी जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. स्पेस में जाने से पहले कई कामों की तरह एस्ट्रोनॉट्स को पोट्टी जाने की भी प्रैक्टिस करनी पड़ती है. स्पेसशिप में एक विशेष तरह की टॉयलेट बनाई जाती है जो वैक्यूम से संचालित होती है.

स्पेस में पोट्टी जाने के लिये

नासा ने स्पेस के बारे में ऐसे-ऐसे खुलासे किये है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. नासा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, स्पेस में ज़ीरो ग्रेविटी के कारण सभी चीज़े हवा में तैरने लगती है. ऐसे में इस टॉयलेट को इसलिए वैक्यूम से संचालित बनाया होता है ताकि गन्दगी ज़ीरो ग्रेविटी के चक्कर में हवा में ना तैरने लग जाए. स्पेसशिप में जो टॉयलेट होती हो वो आम टॉयलेट से साइज में 1/4 गुना छोटी होती है.

इस टॉयलेट में एक छोटा सा होल भी किया होता है ताकि उससे गन्दगी बाहर चली जाए. सिर्फ पोट्टी ही नहीं बल्कि पेशाब जाने के लिए भी एस्ट्रोनॉट्स को एकएक छोटे से वैक्यूम पाइप का इस्तेमाल करना होता है. इसलिए स्पेस में जाने से पहले सभी एस्ट्रोनॉट्स को जमीन पर बनाए गए वर्चुअल टॉयलेट पर पोट्टी करने कि प्रैक्टिस करनी होती है.