Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लॉन्च हुआ Honor 7S, कीमत 7 हजार से भी कम…

गैजेट डेस्क: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने नए Honor 7S को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन का एक मात्र वेरिएंट ही लॉन्च किया है, जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से साथ आएगा। इस फोन तीन अलग-अलग ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंगों में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसे 7 हजार से कम कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर HiHonor से भी खरीदा जा सकता है।

Honor 7S के फीचर्स और खासियत

डिस्प्ले और डिजाइन

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (720×1440 पिक्सल) है।  इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिसप्ले को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी है।

प्रोसेसर और मेमोरी

हॉनर 7S स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। इस फोन में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन

फोटोग्राफी के लिए हॉनर 7S में पीछे की तरफ PDAF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। हॉनर 7S में एक आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है जो डिस्प्ले पर ब्लू लाइट फिल्टर लगा देता है। इससे पढ़ना काफी आसान हो जाता है।

हॉनर 7S की कीमत

कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपए रखी है। इस फोन को इंडिया से पहले चीन और पाकिस्तान में भी लॉन्च किया गया था। हालांकि वहां कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए इस फोन की कीमत को भारत की कीमत से तुलना करें तो इंडिया में कंपनी ने रेट काफी कम रखा है।

फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव

ग्राहकों को यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को यूजर्स कंपनी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इस फोन को मार्केट में बिक्री के लिए 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से पेश कर दिया जाएगा।