Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

NTA UGC नेट में 99.32 परसेंटाइल ला कर हरियाणा के विकास कुमार ने बढ़ाया देश का मान

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को यूजीसी-नेट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। साढ़े छह लाख में महज 55,701 उम्मीदवार ही सफल हुए हैं।

जून 2019 की NTA यूजीसी परीक्षा के लिए 9,42,419 उमीदवारों ने पंजीकरण किया था मगर 6,81,718 उमीदवारों ने परीक्षा दी। इनमें से केवल 4, 756 उमीदवारों ने जे.आर. एफ. व असिस्टेन्ट प्रोफेसर दोनों के लिए क्वालीफाई किया।

एक नजर योग पर डोलें तो योग का क्षेत्र दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है इसमें भी NTA UGC यह परीक्षा लेता है। योग में देशभर से कुल 6,595 उमीदवारों ने पंजीकरण किया और 5,185 उमीदवारों ने परीक्षा दी। जिनमे से महज 42 उमीदवारों ने NTA UGC नेट व जे.आर.एफ. दोनों को क्वालीफाई किया।

हिसार के योगी ने हरियाणा किया टॉप

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देशभर से 42 उमीदवारों में से ढाणा कलां-हिसार (हरियाणा) के योगी उर्फ विकास कुमार ने 99.32 परसेंटाइल के साथ हरियाणा टॉप किया तथा भारत में 20वां स्थान प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार वो लंबे समय से योग में अपना योगदान दे रहें हैं योग में पहले भी वो पुस्तकें लिखते व प्रचार करते रहे हैं।