Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुल्हे को लग रहा था डर, दुल्हन ने दिखाई बहादुरी, नाव से पहुंची शादी करने

देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है. हर साल बाढ़ में कई लोगों की जान चली जाती है. इनमें से कुछेक लापरवाहियों के कारण अपनी जान गंवा देते हैं.
ऐसे हालातों और लगन के महीनों में इसका असर शादी पर भी देखा जा रहा है.

बाढ़ की वजह से दु्ल्हे ने किया शादी से इंकार

बिहार के कटिहार जिले में कुछ ऐसा ही रोचक मामला सामने आया जब एक दुल्हे के अपरिवर वालों ने शादी के दिन लड़की के घर आने से इस लिए इनकार कर दिया की गांव में बाढ़ आ गई है. जिसके कारण बारातियों को साथ लेकर आना संभव नहीं था, स्टीमर नहीं चलने के कारण दुल्हे पक्ष ने आने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजन परेशान हो गये. शादी की सारी तैयारी हो चुकी थी लेकिन एन वक्त पर बाढ़ के खलल ने सारी खुशियों पर पानी फेरना शुरू कर दिया.
ऐसे में दुल्हन ने हि्म्मत दिखाई और अपने घरातियों को लेकर दुल्हन नाव से खुद झारखंड पहुंच गई. और शादी संपन्न हुई.

बारात लेकर दुल्हन पहुंची झारखंड

दरअसल, बिहार के कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के नीमा गांव की सुनीता टुडू की शादी साहेबगंज झारखंड के मररो गांव में तय हुई थी. कटिहार और साहेबगंज के इस क्षेत्र को एक फेरी स्टीमर सेवा जोड़ती है.

हालांकि पिछले 8 दिनों से लाइसेंस किसी और को दे देने की वजह से स्टीमर सेवा बंद है. इससे शादी-विवाह कार्यक्रमों में काफी दिक्कत आ रही है.ऐसे में नाव से नदी पार करना ही एकमात्र विकल्प बचा था. इसे देखते हुए लड़के वालों ने 6 जुलाई को होने वाली शादी से इनकार कर दिया था. इनकार की वजह बना दूल्हे मानवेल मरांडी का डर. दूल्हे ने नाव से नदी पार करने से साफ इनकार कर दिया.

अपने रिश्ते को बचाने के लिए लड़की ने हिम्मत दिखाई और खुद बारात लेकर नाव से उस पार झारखंड पहुंच गई. 9 जुलाई को दोनों की शादी संपन्न हुई. लड़की के साथ नाव में उसके परिवार वाले भी पहुंचे थे.