Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खुशखबरी : ट्रेन का करतें हैं सफ़र, तो अब मिलेगी ये जबरदस्त सुविधा…

अगर आप ट्रेन का सफ़र करतें हैं तो ये बात आप भी जानते होंगे कि ट्रेन में टॉयलेट की सुवधा थोड़ी समस्या जनक होती है कई बार ट्रेन की टॉयलेट इतनी गंदी होती है की आम इन्सान का जाना मुस्खिल हो जाता है..

इन असुविधाओं को देखते हुए इंडियन रेलवे ने लगभग सभी रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट लगाने का फैसला किया था और कई ट्रेनों में इसका इस्तेमाल भी किया गया है.

हालांकि मंत्रालय के ताजा फैसले के अनुसार, ट्रेनों में अब से ‘उन्नत’ वैक्यूम बायो टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाएगा.  बता दें कि ऐसे टॉयलेट हवाई जहाज में इस्तेमाल किए जाते है.

रेलवे सुधार रहा है अपनी सुविधा

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि, विमानन कंपनियों के साथ बराबरी करने के लिए रेलवे अपनी सुविधाओं में सुधार कर रहा है और ट्रेनों में बायो टॉयलेट की जगह आधुनिक टॉयलेट लगाने की योजना बनाई जा रही है.

500 वैक्यूम बायो टॉयलेटों का आर्डर दिया

केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि, “हम विमानों की भांती ट्रेनों में भी प्रायोगिक तौर पर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगा रहे हैं. करीब 500 वैक्यूम बायो टॉयलेटों का आर्डर दिया गया है. यह प्रयोग सफल होने पर मैं रेलगाड़ियों में लगे सभी 2.5 लाख बायो टॉयलेट को बदलकर वैक्यूम बायो टॉयलेट लगाने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार हूं.”

रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक जानकारी के मुताबिक, 31 मई तक 37,411 डिब्बों में 1,36,965 बायो टॉयलेट लगाए गए हैं. एक टॉयलेट की कीमत एक लाख रूपए बताई गई है. वहीं मार्च 2019 तक तकरीबन 18,750 अन्य डिब्बों में बायो टॉयलेट लगाने की योजना है.