Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एशिया में पहली बार फेसबुक खोलेगी अपना डेटा सेंटर, 1 अरब डॉलर करेगी खर्च

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने डेटा चोरी मामले में हुई किरकिरी के बाद एशिया में अपना पहला डेटा सेंटर बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए सिंगापुर को चुना है, जहां एक अरब डॉलर से अधिक में डेटा सेंटर तैयार किया जाएगा। बता दें कि फेसबुक ने अब तक एशिया में कोई भी डेटा सेंटर नहीं बनाया है, यह कंपनी का पहला एशियाई डेटा सेटर होगा।

1 अरब डॉलर में तैयार होगा डेटा सेंटर

तकरीबन 1 लाख 70 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस डेटा सेंटर के लिए फेसबुक 1.4 अरब सिंगापुर डॉलर खर्च करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम एशिया में फेसबुक के पहले कस्टम बिल्ट डेटा सेंटर की घोषणा करते हुए खुश हैं। इससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी और सिंगापुर समेत पूरे एशिया में हमारी उपस्थिति का विस्तार होगा।’

फिलहाल एशिया में नहीं है FB का डेटा सेंटर

आपको बता दें कि फेसबुक के डेटा सेंटर फिलहाल अमेरिका और यूरोप में हैं। भारत में सरकारी समिति यह सुनिश्चित करने पर काम कर रही हैं कि देश के अंदर पैदा हुए डेटा को देश की ही सीमाओं में रखा जाए। विश्व बैंक ने हाल ही में सिंगापुर को एशिया में व्यापार करने के लिए सबसे बेहतर देश बताया है।

फेसबुक से लोगों का भरोसा कम हुआ

गौरतलब हो कि फेसबुक-कैंब्रिज अनालिटिका डेटा चोरी मामले के बाद फेसबुक की भारत समेत दुनियाभर में किरकिरी हुई थी। जिस पर कंपनी को सफाई भी देनी पड़ी थी। एक नई स्टडी के मुताबिक चार लोगों में से एक से ज्यादा यूजर ने फेसबुक डिलिट किया है। ये आंकड़े मोबाइल से फेसबुक ऐप डिलीट करने का है, ना कि फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का।