Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संविदा कर्मचारियों ने भरी हुंकार, लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर|

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की 9 वें दिन भी हडताल जारी रही। अपनी मागां पर अडे़ संविदा कर्मचारी ने लखनऊ के लिए अपनी हुंकार भरी है। सभी कर्मचारी 30 जनवरी को लखीमपुर से लखनऊ इको गार्डन पार्क के लिए कूच करेंगे। 9 दिन से जारी हडताल के बावजूद संघ को सरकारी की ओर से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने से कर्मचरियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।
  • सीएमओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए संघ सदस्य अर्चना ने कहा कि सरकार के कानों तक अभी हमारी आवाज अभी नही पहुंच रही है।
  • इससे यह साफ हो गया है कि सरकार को संविदा कर्मचारियोंं के हित से कोई सरोकार नहीं है। सदस्य सुलोचना ने कहा कि सरकार संविदा के नाम पर कर्मचारियां का शोषण कर रही है। जिस काम के लिए सरकारी कर्मचारी को 40 से 50 हजार रुपए वेतन मिलता है, उससे ज्यादा काम एक संविदा कर्मचारी से 10 से 15 हजार रुपए के मानदेय पर कराया जा रहा है। यह शोषण की नीति अब बर्दाश्त नही की जाएगी । 
  • जिला अध्यक्ष विकाश श्रीवास्तव ने 30 जनवरी को लखनऊ में होने वाले धरने में सम्लित होने का सभी संविदा कर्मचारियों ने आग्रह किया। महामंत्री देवेन्द्र नाथ पाण्डे ने बताया कि जिन मागों को सिर्फ सरकार पूरा कर सकती है उनके लिये महा निदेशक को सरकार भेज रही है।
  • यही कारण है कि वर्ता का कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आ रहा है। कोषाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि लखनऊ जाने के लिए संविदा कर्मचारियों ने अपनी कमर कस ली है। करीब 3 से 4 बसें ओैर छोटी गाडियों में संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारी लखनऊ पहुंचेगें ।
  • धरने को मिडिया प्रभारी देवनन्दन श्रीवास्तव, बीसीपीएम संदीप मिश्रा, लाला राम वर्मा, इफ्तिखार खांँ, कमलेश, योगेश कुमार, संजय राय आदि ने संबोधित किया । धरने में मुख्य रूप से डा. पूनम, अंजू, इन्दू, ममता, अर्पणा वर्मा, प्रियंका सिंह, संगिनी संगीता सिंह, आशा बालकिशोरी, ब्लाक अध्यक्ष सुनीला वर्मा , संगिनी प्रेमलता, अनुज त्रिवेदी, रोहित पाण्डे, संजय राय, सुरेन्द्र गुप्ता, अवधेश, सहित  संगिनी प्रेमलता व आशा बालकिशोरी आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी, आशा बहुएंं व आशा संगिनियां मौजूद रहीं ।