Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CM योगी की निजी सूचनाएं हुई लीक, सचिवों के उड़े होश…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुप्त सूचना उजागर करने पर प्रशासन ने योगी के निजी सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुलायम सिंह यादव  की मुलाकात की खबर और मुलायम की योगी को भेजी गई चिट्ठी लीक होने पर सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने निजी सचिव पीतांबर यादव और अपने प्रमुख सचिव एसपी गोयल के निजी सचिव शिशुपाल को उनके पद से हटा दिया गया.

 

हालांकि योगी ने अपने निजी सचिवों को हटाने की वजह का आधिकारिक तौर प्र खुलासा नहीं किया है,  लेकिन माना जा रहा है की सरकारी आवास बचाने को लेकर मुलायम सिंह यादव की योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात और मुलायम सिंह यादव द्वारा योगी को भेजी गई चिट्ठी को मीडिया में लीक करने की वजह से मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह कार्रवाई की है.

 

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल समय से ही पीताम्बर यादव मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर थे, योगी के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद वे योगी के निजी सचिव बने, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सीतापुर जाने के कार्यक्रम को भी लीक कर दिया गया था. इसे लेकर अखिलेश यादव ने पहले ही ट्वीट कर दिया था.