Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, ये नेता थाम सकता है कांग्रेस का हाथ

लोकसभा चुनाव 2019 में भले ही कुछ समय बचे हो, लेकिन राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी है. पार्टियों की ओर से प्रचार-प्रसार से लेकर जोड़-तोड़ राजनीति चरम पर है. इसी कड़ी में भाजपा के कद्दावर नेता और सांसद कीर्ति आजाद भाजपा को बड़ा झटका देने जा रहे हैं. आजाद को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वे जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

कांग्रेस की जमकर तारीफ

लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा बिहार से सांसद रहे निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने न केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है बल्कि उन्होंने बातों बातों में इशारा किया है कि मेरे पिता भी कांग्रेसी रहे हैं. कीर्ति के पिता स्वर्गीय भागवत झा आजाद कांग्रेस के बड़े नेता और बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं.

राहुल गांधी को बताया अच्छा नेता

एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राहुल को एक अच्छा नेता बताया वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही 2019 का चुनाव लड़ेंगे. जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय पार्टी तो दो ही हैं तो उन्होंने राहुल की तारीफ के पुल बांध दिए और फिर अपने पिता के बारे में कहा कि वह न केवल बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भी थे.