Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

B’Day Spl : मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली फ्रीडा पिंटो, इस फील्ड में काम करना चाहती थीं…

भारत ही नहीं विदेशों में भी मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाली फ्रीडा पिंटो आज 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आज हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य जो आपको नहीं पता होंगे। 

फ्रीडा पिंटो ने बहुत कम वक्त में मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम हासिल किया है। उनकी पहली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ थी। जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता। फ्रीडा पिंटो शुरुआत में एक्टर नहीं बनना चाहती थीं, फ्रीडा ने उनकी मां के कहने पर मॉडलिंग शुरू की और आज वह भारत ही नहीं विदेशों में भी जाना पहचाना नाम है। 

फ्रीडा का जन्म 18 अक्टूबर 1984 को मुंबई के कस्बे मैंगलोर में हुआ। उनका परिवार मेंग्लोरीयन कैथोलिक मूल का है और एक इंटरव्यू में, पिंटो ने कहा है की वह “पूरी तरह से शुद्ध भारतीय” हैं, लेकिन उनका परिवार कैथोलिक है। 

फिल्मों में डेब्यू से पहले फ्रीडा पिंटो ने चार साल तक मॉडलिंग की। उन्होंने एक अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय ट्रावेल शो के लिए एंकरिंग का काम किया। इसके अलावा पिंटो ने चुइंगगम, स्कोडा, वोडाफोन भारत, एयरटेल जैसे जानेमाने उत्पादनों के लिए टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में भी काम किया।

बहुत कम लोग जानते हैं कि फ्रीडा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों के साथ साथ साल्सा में भी प्रशिक्षित हैं। वह इस समय बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पानेवाली अभिनेत्री है।