Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती:’सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम,

नयी दिल्ली |

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. आज भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में अटल की जयंती को मना रही है. राजधानी दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर विशेष कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी.इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी.

‘सदैव अटल’ स्मारक स्थल पर विशेष कार्यक्रम

  • ‘सदैव अटल’ स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पंकज उधास ने भजन गाया.अटल को श्रद्धांजलि देने उनकी मुंहबोली बेटी नमिता भट्टाचार्य भी पहुंची, उन्होंने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कैबिनेट के कई मंत्री भी यहां मौजूद रहे.
  • इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अटल बिहारी वाजयेपी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस वीडियो में अटल की तस्वीरें, उनकी खासियत और राजनीतिक जीवन की बात की. 

लखनऊ में भी विशेष कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी यूपी सरकार द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.