Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फुटबॉल एशिया कप: एशियाई कप में भारत को ग्रुप A में मिली जगह,ओमान की चुनौती है सामने

स्पोर्ट्स डेस्क|

अगले साल के शुरुआत में एएफसी एशियाई कप में अपने अभियान का आगाज करने से पहले भारतीय टीम ओमान से भिड़ेगी भारत के लिए  यह मुकाबला उसकी तैयारियों के लिहाज से अहम होगा. भारत और ओमान के बीच यह मुकाबला 27 दिसंबर को अबु धाबी में होगा.

भारत को ग्रुप ए में जगह मिली

  • भारत को एशियाई कप में ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ओमान को ग्रुप एफ में जगह मिली है. एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगा. फीफा रैंकिंग में ओमान 84वें जबकि भारत 97वें पायदान पर हैं.
  • भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोन्सटेनटाइन ने कहा कि ओमान के खेलने की शैली बहरीन और यूएई के समान है जिनका सामना भारत को एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण में करना है.

https://www.facebook.com/JagranPradesh/

पिछले दो मुकाबले में मिली हार

  • पिछली बार भारत ने ओमान का सामना 2015 में फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफायर में किया था, जहां उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि मस्कट में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. कोन्सटेनटाइन ने हालांकि कहा कि मौजूदा टीम उस टीम से पूरी तरह से अलग है.