Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Amazon Prime Offer: AIRTEL 4G HOTSPOT की कीमत उड़ा देगी आपके होश…

अपने पोस्टपेड प्लान्स में Airtel काफी समय से अलग-अलग बदलाव लेकर आ रहा है. अपने पोस्टपेड प्लान्स को पूरी तरह से अब टेलिकॉम कंपनी ने बदल दिया है.

बदलाव के बाद इन प्लान्स में नए बेनिफिट्स मिल रहे हैं. हालांकि, Bharti Airtel ने अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ एक यही बदलाव ही नहीं किया है.

Amazon Prime Offer

कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ नया Amazon Prime Offer भी पेश किया है. इसके अलावा Airtel 4G Hotspot, जो अब तक सिर्फ पूरी राशि देकर खरीदने के लिए उपलब्ध था, अब उसे किराये पर भी लिया जा सकेगा. आगे जानते है Airtel 4G Hotspot की नई कीमत और प्लान के बारे मे Jio और Airtel लगभग समान कीमत में हॉटस्पॉट के मार्किट में पॉपुलर होने के बाद से एक तरह की प्रोडक्ट ऑफरिंग देने लगे.

Reliance JioFi और Airtel 4G hotspot कुछ महीनों पहले Rs 999 में मिल रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. Airtel 4G हॉटस्पॉट अब सिर्फ Rs 399 में उपलब्ध है.

Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सिंगल प्लान उपलब्ध कराया गया है. इसमें खरीदार Airtel 4G हॉटस्पॉट को Rs 399 की शुरूआती कीमत में ले पाएंगे. इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को 50GB डाटा प्रति महीने मिलेगा. इसकी स्पीड कम होकर 80Kbps रह जाएगी डाटा का इस्तेमाल कर लेने के बाद, 

पूरा मामला यह है की, Rs 999 की अतिरिक्त राशि अब तक सब्सक्राइबर्स को डिवाइज खरीदते समय अदा करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

अब खरीदार को केवल हर महीने Rs 399 की राशि अदा करनी होगी. हॉटस्पॉट डिवाइस भी इसमें  Wi-Fi यूजर्स को मिलेगी. ये प्लान ग्राहको के लिए कितने उपयोगी साबित होते है ये तो समय ही बताएंगा.