Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है ‘संस्कारी बाबूजी’ का बर्थडे, कभी अपनी ऑनस्क्रीन बहु के साथ चल रहा था अफेयर

आलोकनाथ मतलब संस्कार. अरे माने बाबूजी- जो या तो किसी को आशीर्वाद दे रहे होते हैं या कन्यादान कर रहे होते हैं. आलोकनाथ का यही परिचय याद रहता है न?फिल्मों से लेकर टीवी के कई शोज में अपने अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने वाले संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं.

बाबूजी के नाम से फेमस

आप सभी को बता दें कि इनका जन्म 10 जुलाई 1956 को हुआ था. आलोक नाथ का जन्म बिहार के खगरिया में हुआ था. आलोक नाथ ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म गांधी से की. वहीं छोटे पर्दे पर संस्कारों का पाठ पढ़ाने वाले आलोक नाथ ने 1980 में टीवी शो रिश्ते-नाते से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.इन्होंने अपने करियर में लगभग 140 फ़िल्में और 15 से ज्यादा टीवी शोज़ में काम किया.उन्होंने हिंदी, बांग्ला, तमिल और राजस्थानी सीरियल्स में काम किया है.

15 से ज्यादा टीवी शोज में किया है काम

आलोक ने बुनियाद, भारत एक खोज, पिया का घर, वो रहने वाली महलों की, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी सीरियल में काम किया. फिल्मों की बात करें तो, सारांश, तिरंगा, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम दोनों, जीत, परदेस, ताल, पिंजर, टेंगो चार्ली और किल दिल जैसी फिल्मों में काम किया.

बाबूजी ने किया रोमांस

टीवी पर वो अपने संस्कारी बाबूजी के किरदारों से फेमस हुए. संस्कारी बाबूजी पर कई जोक्स भी बने हैं. खास बात ये है कि उन्हें इस चीज का बुरा भी नहीं लगता.आलोकनाथ ने ‘कामाग्नि’ में लव मेकिंग सीन्स भी किए हैं. साथ ही फिल्म ‘बुनियाद’ में वो फ्रीडम फाइटर मास्टर हवेलीराम के किरदार में नजर आए थे.

नीना गुप्ता से अफेयर

आलोकनाथ का अफेयर नीना गुप्ता से भी था. नीना फिल्म ‘बुनियाद’ में उनकी छोटी बहू के रोल में नजर आई थीं. आलोकनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने जवानी में बहुत एन्जॉय किया है. मेरी गर्लफ्रेंड्स बहुत क्रेजी थीं.आलोकनाथ फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनका कहना है कि वो हॉलिडे, मूवी और अपनी ड्रिंक्स बहुत एन्जॉय करते हैं. साल 2016 में उनके बेटे शिवांग को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था.