Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

251 रुपये में स्मार्टफोन बना सपना, ऐलान करने वाले शख्स ने छोड़ी कंपनी

freedomeनई दिल्ली : 251 रूपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स से इसके संस्थापक मोहित गोयल ने इस्तीफ़ा दे दिया है| मोहित ने अब एमडीएम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से नई कंपनी की शुरु की है| उनके साथ उनकी पत्नी धारणा ने भी कंपनी को अलविदा कहा है| कंपनी के नोएडा सेक्टर-62 स्थित ऑफिस में भी बीते दो सप्ताह से ताला लटका हुआ है|

251 रुपये में स्मार्टफोन बना सपना

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है| मोहित के स्थान पर अब अनमोल कंपनी के नए चीफ होंगे| हालाँकि, मोहित और धारणा ने कंपनी छोड़ने की वजहों का खुलासा नहीं किया है| नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 251 रूपये में स्मार्टफोन देने का दावा करके दुनिया भर में तहलका मचा दिया था| कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू की और लोगों से करोड़ों रुपए एडवांस के तौर पर जमा कराए| कंपनी ने तीन महीने के भीतर ही इस फोन को लोगों के घर पर डिलिवर करने का दावा भी किया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा| लगभग साल भर बीत जाने के बाद भी ये स्मार्ट फोन किसी के हाथ नहीं आया| देश भर में करीब सात करोड़ लोगों ने फ्रीडम 251 की बुकिंग कराई थी| लगभग 30,000 लोगों ने इसके लिए अडवांस पेमेंट भी दिया था जिसे| हालाँकि, भारी दबाव के बीच कंपनी को बाद में इसे लौटना पड़ा था|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.