Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फेसबुक पर ईवीएम को लेकर किया पोस्ट, थोड़ी ही देर बाद पहुंच गए हवालात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। वहीं इस दौरान कई नेता तो धरने पर भी बैठ गए हैं। हालांकि अब मामले को लेकर नई खबर सामने आ रही है। दरअसल ईवीएम को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, दो लोगों पर फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया पर ईवीएम के बारे में गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक आजमगढ़ का है और दूसरा जौनपुर का। जबकि वाराणसी में भी दो लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया है कि आखापुर निवासी उमेश गौतम ने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि प्रशासन ईवीएम बदलवा रहा है। जिसके बाद उसने जैसे ही इस पोस्ट को फेसबुक पर अपलोड किया, तो उसे झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं जौनपुर के एक युवक पर भी ऐसा ही आरोप लगा है। इसके अलावा वाराणसी में भी दो लोगों के खिलाफ ईवीएम के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि एक तरफ जहां कई राजनीतिक हस्तियों द्वारा पहले ही ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वहीं इन आरोपों से हरकत में आया चुनाव आयोग किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। ऐसे में ईवीएम के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी आयोग सख्ती से एक्शन ले रहा है।