Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला दिवस पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए लगा ‘सम्पूर्णा क्लीनिक’ कैम्प

Lakhimpur/Dev Srivastava: महिला दिवस के मौके पर एनपीसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्णा क्लीनिक कैम्प जिला महिला अस्पताल में लगाया गया। इस कैम्प में आने वाली सभी महिलाआें की गर्भाशय व ब्रस्ट कैंसर की सम्भावनाआें की जांच की गई। एक साल पहले इसी दिन से संचालित किए गए सम्पूर्णा क्लीनिक द्वारा महिलाआें को इन दोनों ही प्रकार के र्केसर से बचाव व उनका उपचार किया जा रहा है।
women

महिलाआें ने कराई अपनी जांच

  • क्लीनिक में सैकड़ों महिलाआें ने अपनी जांच कराई।
  • क्लीनिक के बारे में जानकारी देते हुए एसीएमआे रवींद्र शर्मा ने बताया कि सम्पूर्णा क्लीनिक का यह विशेष कैम्प महिलाआें को जागरुक करने के उद्देश्य से लगाया गया है।
  • उन्होंने महिलाआें में होने वाले सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय कैंसर, ब्रस्ट कैंसर पर जानकारी देते हुए बताया कि महिलाआें में होने वाले यह दोनों कैंसर एेसे हैं जिनके बारे में अगर शुरुआती दौर में पता चल जाए तो इनका पूरी तरह से इलाज संभव है।
  • सम्पूर्णा क्लीनिक में आने वाली हर महिला जिसकी आयु 30 वर्ष से अधिक हो, अपनी जांच करा सकती है।
  • कैम्प में रेडक्रास सोसाइटी की आेर से आई आरती श्रीवास्तव ने महिलाआें को जागरुक करने के लिए अपील की कि महिलाआें का अच्छा स्वास्थ्य उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।
  • क्लीनिक में डा. पुष्पलता ने मरीजों का परीक्षण किया। साथ ही स्टाफ नर्स नेहा रावत, एएनएम मधू, एनसीडी सेल के विजय वर्मा, अनुज श्रीवास्तव व देव नंदन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
  • इसकी जांच व इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.