Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कर्फ्यू के बाद होली का त्यौहार मनाकर सभी धर्म दें एकजुटता का परिचय:आकाशदीप

Lakhimpur/Dev Srivastava: होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे ने संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने छह दिन पहले वायरल वीडियो के मामले में हुए संघर्ष के बाद कर्फ्यू का जिक्र करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वाले हर शख्स पर कार्रवाई की जाएगी।

LKMPUR

 

सोशल मीडिया पर होगी नज़र

  • उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में यह भी संदेश दिया कि सभी समाजों के बुद्धिजीवी यह सुनिश्चित करें कि उनके समाज में अगर कोई भी व्यक्ति अराजकता फैला रहा है तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दें।
  • कर्फ्यू के माहौल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब शहर के हालात पूरी तरह से सामान्य हैं।
  • सभी व्यवसाई अपनी दुकानों को खोलें। हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस व प्रशासन तैयार है।
  • व्हाट्सअप, फेसबुक व ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट का जिक्र करते हुए कहा कि साइबर सेल द्वारा इन सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नजर रखी जा रही है।
  • हर गतिविधि को प्रशासन ने अपने संज्ञान में रखा है। अगर ऐसे मामलों में कोई भी दोषी पाया जाएगा तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने सभी से शांति व व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। होली का त्यौहार सभी धर्मों से एक साथ मिलकर मनाने की अपील की। बैठक में आए अलग-अलग समाजों के बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे।

कमेटी की बैठक में एसपी  मनोज कुमार झा,एएसपी देवेन्द्रनाथ चौधरी और एसडीएम सैमुअल पाल सहित के उच्चाधिकारी मौजद रहे| .

वीडियो:पीस कमेटी मीटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.