Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, बाजार में रहा सुस्त कारोबार

नई दिल्ली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सपाट होकर 33812 के स्तर पर और निफ्टी 6.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10442 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.71 फीसद और स्मॉलकैप में 0.76 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।

एफएमसीजी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार बंद हुए हैं। वहीं, बैंक (0.08 फीसद), ऑटो (0.31 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.24 फीसद), आईटी (0.32 फीसद) और मेटल (0.60 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

आईशर मोटर्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, यूपीएल, इंफ्राटेल, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, बीपीसीएल और ऑरो फार्मा के शेयर्स में हुई है।

सुबह 9.30 बजे

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 33872 के स्तर पर और निफ्टी 31 अंक की बढ़त केसाथ 10466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप में 0.63 फीसद की बढ़त दे्खने को मिली है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे है। जापान का निक्केई 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 22764 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 3342 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.56 फीसद की बढ़ते के साथ 30387 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसद की बढ़तके साथ 2474 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.48 फीसद की कमजोरी के साथ 24719 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.52 फीसद की कमजोरी के साथ 2673 के स्तर पर और नैस्डैक सपाट होकर 6903 केस्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सरकारी बैंक को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.54 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.30 फीसद), एफएमसीजी (0.15 फीसद), आईटी (0.39 फीसद), मेटल (0.30 फीसद) और फार्मा (0.64 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

ओएनजीसी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में, 11 गिरावट के साथ और एक विना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, एमएंडएम, डॉ रेड्डी, इंफ्राटेल और सिप्ला के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एसबीआईएन, हिंदपेट्रो और एक्सिस बैंक के शेयर्स में है।