Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

व्हाट्स एप डाटा से छेड़छाड़ पर ईयू ने फेसबुक पर लगाया जुर्माना…

यूरोपीय संघ (ईयू) ने गुरुवार को फेसबुक द्वारा 2014 में एक अन्य एप आधारित सोशल नेटवर्क ‘व्हाट्स एप’ के अधिग्रहण के संबंध में ‘गलत और भ्रामक जानकारी’ देने के लिए फेसबुक पर जुर्माना लगाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ईयू फेसबुक पर 11 करोड़ यूरो (12.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाएगी।
93bfa51a5623817088fc5ed0ca91a7c3_L
ईयू के कमिश्नर (प्रतिस्पर्धा नीति) मार्ग्रेथ वेस्टेगर ने एक बयान में कहा, “आज का निर्णय कंपनियों को सीधा संदेश देता है कि उन्हें ईयू में निहित सभी कानूनों का पालन करना होगा, जिसमें सही जानकारी देने का दायित्व भी शामिल है।”

उन्होंने कहा, “ईयू ने कड़ा संदेश देने के लिए फेसबुक पर आनुपातिक रूप से सख्त जुर्माना लगाने का फैसला किया है।”

फ्रांस में अधिकारियों ने अपने उपयोगकर्ताओं पर अनुचित निगरानी रखने के कारण फेसबुक पर बुधवार को 150,000 यूरो का जुर्माना लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.