Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वर्ल्ड क्लास बनने के लिए 100 ‘कॉलेजों’ ने किया अप्लाई, 20 सलेक्ट

वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी का टैग लेने के लिए कई शिक्षण संस्थान कतार में लगे हुए हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 100 निजी और सरकारी संस्थानों ने इसके लिए आवेदन भेजे थे, जिसमें से सिर्फ 20 संस्थानों का चयन किया जाएगा. इन संस्थानों में कई संस्थानों का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 25 स्टेट यूनिवर्सिटी, 6 डीम्ड यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय महत्व के 20 संस्थान ने आवेदन किया है, जिसमें सात आईआईटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, जाधवपुर यूनिवर्सिटी, गोवा, पंजाब, मैंगलोर यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है.

वहीं निजी क्षेत्र के संस्थानों में 9 निजी विश्वविद्यालय, 16 डीम्ड यूनिवर्सिटी और आठ अन्य संस्थान शामिल है. इसमें ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अशोका, मणिपाल, अमेटी यूनिवर्सिटी शामिल है.

 

ब्रिक्स की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में भारत के इस संस्थान को मिला स्थान

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें इन आवेदनों से जुड़ी कई जानकारी शामिल है. बता दें कि वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनने के बाद 25 फीसदी विदेशी फैकल्टी और 30 फीसदी विदेशी बच्चों के एडमिशन की इजाजत मिल जाती है.