Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लीक हुई एचटीसी बोल्ट की तस्वीरें

नई दिल्ली: एचटीसी के अगले स्मार्टफोन एचटीसी बोल्ट की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है | टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने एचटीसी बोल्ट के बारे में नई जानकारी दी है। इवान ब्लास ने ट्वीट किया कि एचटीसी बोल्ट स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में एचटीसी 10 ईवो के नाम से बेचा जाएगा।

htc-bolt-in-silver-as-leaked-by-evan-blass_

लीक हुई तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि एचटीसी 10 की तरह इस मेटल स्मार्टफोन में चैम्फर्ड किनारे और एंटीना लाइन होंगे | होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा | यह सब देख कर ऐसा लगता है कंपनी एचटीसी बोल्ट का लुक फ्लैगशिप फोन एचटीसी 10 की तरह ही रखना चाहती है |

ब्लास द्वारा ही लीक की गयी तस्वीरों से पता चला था की एचटीसी बोल्ट में हेडफोन जैक नहीं है | उन स्मार्टफोन में शामिल है जिनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। इससे पहले मोटोरोला (मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड फोर्स), लेईको (ले 2, ले 2 प्रो और ले मैक्स 2) और ऐप्पल (आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस) ने अपने स्मार्टफोन में ऑडियो जैक नहीं दिया है। साथ ही कहा जा रहा है की इस फ़ोन में एंड्रॉइड का सबसे लेटेस्ट वर्जन नूगा होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.