Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेडमी नोट 4 खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 999 रुपये में खरीदें फोन

हर कोई ग्राहक स्मार्टफोन खरीदते समय सोचता है कि कोई ऑफर मिल जाएं। इससे उनके बजट को मदद मिलती है। कम कीमत में अच्छा फोन खरीद पाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर शाओमी ने भी छूट देना शुरू किया है। शाओमी रेडमी नोट 4 पर छूट मिल रही है। इसकी जानकारी खुद शाओमी इंडिया के प्रमुख व शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है।

इसलिए आपको शानदार ऑफर के लिए फ्लिपकार्ट और एमआईडॉटकॉम साइट्स को नहीं खंगालना पड़ेगा। मनु कुमार जैन के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 की कीमत हमेशा के लिए 1,000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को सिर्फ 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 12,999 रुपए थी। 

फ्लिपकार्ट का 99 ऑफर-

कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती करने के साथ ही फ्लिपकार्ट ने भी पहल की है। फ्लिपकार्ट ने शानदार एक्सचेंज ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत सिर्फ 999 रुपए में फोन मिलेगा। फ्लिपकार्ट रेडमी नोट 4 के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट ( 11,999 रुपए) पर 11,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

इसके अलावा 10,999 रुपए में मिलने वाले 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट को छूट के साथ 9,999 रुपए में और एक्सचेंज ऑफर (9,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर) के तहत सिर्फ 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर का डिस्काउंट आपके पास मौजूदा फोन पर निर्भर करता है। 

 फीचर्स-

इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट स्कैनर है। रेडमी 4, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है।