Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

झारखंड में कोयले की खदान ढही, 40 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

capture164झारखंड : खबर मिली है कि झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी इलाके में गुरुवार देर रात एक खदान की छत ढह गई जिसमे चार मजदूर घायल हो. घायल मजदूरो में दो कि हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है. वही अभी 40 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद तत्काल राहत एवं बचाव दल ने लोगों को निकालने का अभियान शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुतबिक कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तहत कार्यरत इस खदान की छत का कुछ हिस्सा ढह गया. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेके पर काम करने वाले मजदूर हाइड्रो खदान में लिफ्ट के जरिए केबल लेकर जा रहे थे कि उसी समय छत का एक हिस्सा ढह गया और वे उसके नीचे दब गए. चारों को वहां से निकाल कर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां दो की हालत गंभीर है. बाकि के दो घायल मजदूरो की हालत खतरे से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.