Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मंजू दिलेर का महादलित परिसंघ ने किया भव्य स्वागत

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
महादिलत परिसंघ के बैनत तले जिला पंचायत के सभागार में मंजू दिलेर सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार का भव्य स्वागत किया गया। इस मौंके पर मुख्य अतिथि मंजू दिलेर ने कहा कि स्वच्छकार समाज के लोग मैला ढोने का काम को छोडकर सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होकर सम्मान से जीना सीकें, मैला ढोने में लगे लोग जागरूक हों अपने अधिकारों को पहचाने और स्वरोजगार की ओर अपने जीवन को मोडें।
दिलेर ने कहा चन्दन लाल वाल्मीकि ने जिले में मैला ढोने के लोगों के पुनर्वास के जिला जन जागरण चलाया और इसकी आवाज खीरी ही नहीं दिल्ली तक पहुॅंची और मैला ढोने के लोगों के साथ खुले नालों में सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी स्वच्छकार मान कर उनका भी सर्वे किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि निशुल्क सर्वे में नाम दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड और बैंक पास बुक की आवश्यकता होगी। ब्लाक स्तर पर तीन कैम्प लगाये जायेंगे। उसमें अपना पंजीयन कराये। यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी। ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी हैं तथा नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी हैं।
कार्यक्रम के आयोजक चन्दन लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय महासचिव महादलित परिसंघ ने कहा कि स्वच्छकार समाज के लोग शहरों में पढने में पीछे नहीं है लेकिन जो पढे लिखें बेरोजगार हैं उन्हें विशेष अवसर सरकार को देने होंगे। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की योजना उनक तक पहुचे इसके लिए अधिकारियों को ईमानदारी से प्रयास करने होंगे।
श्री वाल्मीकि ने जिला खीरी के स्वच्छकार समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह और वुके भेंट कर मंजू दिलेर का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्यामकिशोर बेचैन किया और परिवर्तन फाउडेशन की ओर से मंजू दिलेर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
स्वागत समारोह में बाबा ब्रहम शरण दास वाल्मीकि सन्त, चन्दन लाल वाल्मीकि, श्याम किशोर बेचैन, पारूल गुप्ता, अमीचन्द,राजेश कुमार वाल्मीकि जिला अध्यक्ष महादलित परिसंघ बरेली, महासचिव राजू वाल्मीकि, बृजेश वाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि कानपुर, राजेश वाल्मीकि, धर्मेन्द्र वाल्मीकि गोला, श्रीपाल वाल्मीकि बरवर, कमलेश वाल्मीकि खीरी, विनोद वाल्मीकि ओयल, बीपी सिंह लखनउ, अमीचन्द्र धर्मेश, रामबाबू, कुॅवर विकेन्स, कुॅवर आयुष्मान,हेमकरन,हिमान्शू वाल्मीकि, साहिल धानुक, भारत धानुक, उत्कर्ष, व्राउन, विकास, गेंदा, रोशनी आदि लोग उपस्थित रहे।