Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में आज लॉन्च होगा सस्ता फोन मोटो सी प्लस

moto-c-plus_1497845451लेनोवो का नया और सस्ता स्मार्टफोन मोटो सी प्लस आज भारत में लॉन्च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग मोटो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। बता दें कि मोटो सी सीरीज का यह दूसरा फोन है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर होगी।
  

इस फोन की दो खासियतें हैं जिनसे फोन बाजार में कई स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। पहली खासियत ये है कि फोन की संभावित कीमत 5,999 रुपये हो सकती है और दूसरी ये कि फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 64 बिट का मीडियाटेक प्रोसेसर, 1GB या 2GB रैम, 16 जीबी की स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ होगा।
मोटो सी प्लस एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर चलेगा। फोन में 4G/LTE सपोर्ट दिया गया है। मोटो सी प्लस मेटालिक चेरी, फाइन गोल्ड और स्टेरी ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.