Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीजेपी ने गोवा के बाद मणिपुर में भी साबित किया पूर्ण बहुमत

biren-singh_58cf7bf1245aaइम्फाल : गोवा के बाद अब मणिपुर में भी भाजपा ने शक्ति परीक्षण जीत लिया है. मणिपुर विधानसभा में भी पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है. बता दे कि पिछले दिनों हुए चुनाव में 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला था.

चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28 व बीजेपी को 21 सीटे मिली थी, इनके अलावा एनपीएफ को 4 सीटें, एनपीपी को भी 4 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिली थी. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बीजेपी ने एनपीएफ, एनपीपी और अन्य को साथ लेकर सरकार बना ली.

गौरतलब है कि बहुमत परीक्षण से पहले ही भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से किया गया एक वादा भी पूरा कर लिया है. मणिपुर में करीब पांच माह से जारी यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.