Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 4G से 10 गुना तेज है डाउनलोडिंग स्पीड

5g-imageनई दिल्ली। बर्सिलोना में चल रहे इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में चाइनीज कंपनी जेडटीई ने दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है जो कि नेटवर्क 2020 तक आ सकता है। कंपनी के मुताबिक, ‘गिगाबाइट फोन’ दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसकी डाउनलोडिंग स्पीड 1जीबी प्रति सेकेंड तक होगी।

पहला 5जी स्मार्टफोन पर ही ले पाएंगे फिल्म और टीवी का मज़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन वर्तमान में चल रहे 4जी स्मार्टफोन से 10 गुना तेज होगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि टेक कंपनियां 5जी यानी पांचवे जनरेशन के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली डिवाइस बनाने में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से आने वाले समय में लोग अपने स्मार्टफोन पर ही फिल्म और टीवी देख सकेंगे। साउथ कोरियन कैरियर केटी कॉर्प का लक्ष्य पियोंगचैंग में होने वाले विंटर ओलंपिक 2018 में 5जी नेटवर्क का ट्रायल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.