नगालैंड में एनडीपीपी के साथ सरकार बना सकती है बीजेपी

माधव ने यह भी कहा कि नगालैंड में शुरूआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम अपनी चुनाव पूर्व सहयोगी एनडीपीपी के साथ सरकार बनाएंगे.’ नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट पर निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. इस राज्य की 39 सीटों के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी एनडीपीपी ने 3 सीटें जीत ली हैं और 12 सीटों पर आगे चल रही है. नगा पीपल्स फ्रंट ने 6 सीटें जीत ली हैं 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

मेघालय में बीजेपी गैर कांग्रेसी सरकार की कोशिश में

मेघालय के बारे में माधव ने कहा कि वहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं और भाजपा वहां गैर कांग्रेसी सरकार बनाने के लिए काम करेगी. इस राज्य के अब तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने 11 सीटें जीत ली हैं और 9 पर वह आगे है. अन्य 15 सीटों पर नेशनल पीपल्स पार्टी आगे है और 4 सीटें जीत ली हैं, जबकि भाजपा 2 सीटों पर और अन्य दल 10 सीटों पर आगे हैं. मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसाक और अम्पाती दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव जीत गए हैं. राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे.