Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गूगल प्ले-स्टोर में आया नया अपडेट

गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करने वोलों को नई सौगात मिली है. इसने अपने फीचर में नया बदलाव किया है. गूगल ने ट्राई नॉउ नाम का एक फीचर को जोड़ा है. गूगल ने इसे  इंस्टेंट एप के तहत रिलीज किया है.

इस नए अपडेट के बाद यूजर्स किसी भी एंड्रॉयड एप को डाउनलोड करने से पहले उसे चलाकर देख सकेंगे. इतना ही नहीं गूगल ने प्ले स्टोर में Editor Choice फीचर को भी डाला है जो फिलहाल 17 देशों में लाइव है, बता दें कि इस सेक्शन में वही गेम या एप्स शो होते हैं जिन्हें Editors ने बेस्ट बताया है.

इस अपडेट के बाद यूजर्स को प्ले स्टोर में Apps to Try Now सेक्शन शो होगा जिसमें दिख रहे एप को डाउनलोड करने से पहले ट्राई किया जा सकता है. लेकिन आपको बता दे की अभी आप इसमें सारे एप को नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा एप ही ट्रॉय के लिए मिलेंगे.
 
बताते चले कि एप्स टू Try Now में यूजर्स को फिलहाल NYTimes(Crossword), RedBull, BuzzFeed और Onefootball Live Soccer Scores जैसे एप्स को इंस्टॉल करने से पहले ट्राई कर सकेंगे. गूगल के मुताबिक अब Try it now फीचर को सभी यूजर्स को दिया जा रहा है.