Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कम कीमत में दमदार है रेडमी नोट 4 का ये ब्लैक एडीशन

अपने शानदार फीचर्स से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा शियोमी का रेडमी नोट 4 भारत भारredmi_note_4x_leak_1024_1486536068_749x421तीय बाजार में लॉन्च के साथ ही धमाल मचा चुका है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है.


ये फोन डार्क ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर में उतारा गया है. जिसमें ब्लैक कलर वेरिएंट इनके टॉप लिस्ट में बना रहा. इस स्मार्टफोन की ब्लैक मेटल फीनिशिंग इस फोन के लुक को अट्रैक्टिव बनाती है. ये कंपनी का तीसरा वेरिएंट है जिसमें 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मौजूद है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है.

अपने शानदार फीचर्स से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा शियोमी का रेडमी नोट 4 भारत भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही धमाल मचा चुका है.
इसके बाकी दो वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज कीमत 9,999 रुपए है. वहीं, इसका दूसरे वेरिएंट 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है.

रेडमी नोट 3 के बाद, 2017 में शियोमी की ये दमदार पेशकश रही है. CMOS सेंसर वाले 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा, रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश वाले इस स्मार्टफोन को भारत में लोगो ने खूब पंसद किया है.यहां तक की भारी डिमांड के चलते ये फ्लिपकार्ट पर ये कई बार आउट ऑफ स्टॉक भी चुका है.

यहां देखें  शियोमी रेडमी नोट 4 के ब्लैक एडीशन का पूरा रिव्यू..

Leave a Reply

Your email address will not be published.