Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल हैं वायरस, कहीं आपका फोन भी तो नहीं

android-users-are-at-risk-of-being-infected-by-ghost-pus-virus_1476871111वायरस से बचने के लिए हम तमाम तरीके अपनाते हैं जैसे कि थर्ड पार्टी से ऐप डाउनलोड ना करना, किसी अज्ञात सोर्स से ऐप डाउनलोड ना करना। यहां तक कि हम मोबाइल में वायरस न हो इसिलए नया स्मार्टफोन भी खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन जब फोन में मालवेयर पहले से ही इंस्टॉल आने लगें तो फिर क्या होगा। इजरायल की चेक प्वाइंट नाम की एक सिक्योरिटी कंपनी ने दावा किया है कि बड़ी टेक कंपनियों के 38 एंड्रॉयड डिवाइस ऐसे हैं जिनमें पहले से ही मालवेयर इंस्टॉल आते हैं।

पहले से वायरस इंस्टॉल स्मार्टफोन की लिस्ट

सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, LG G4, सैमसंग गैलेक्सी S7, samsung Galaxy S4, Samsung Galaxy Note 4, Samsung Galaxy Note 5, Samsung Galaxy Note 8, Xiaomi Mi 4i, Galaxy A5, ZTE x500, Samsung Galaxy Note 3, Samsung Galaxy Note Edge, Samsung Galaxy Tab S2, Samsung Galaxy Tab 2, Oppo N3, Vivo X6 plus, Nexus 5, Nexus 5X
Asus Zenfone 2, Lenovo S90, Oppo R7 plus, Xiaomi Redmi, Lenovo A850

चेक पॉइंट की टीम के मुताबिक स्लोकर और लोकी जैसे खतरनाक जासूसी ऐप हैं जो आपको फोन के डाटा को ऐप क्रियेटर तक भेजते हैं। ये ऐप डाटा चोरी करने के लिए एडवांस्ड एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड (एईएस) का इस्तेमाल करते हैं जो डिवाइस की सभी फाइलों को एन्क्रिप्ट करता देता है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.