Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आपके लैपटॉप अनुभव को बदले ASUS ROG STRIX

स्मार्टफोन के इस बढ़ते दौर में लैपटॉप गैजेट में भी बढ़िया फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसके अलावा इनमे भी जो लैपटॉप सबसे ज्यादा आकर्षित करते है, उनमे गेमिंग लैपटॉप भी शामिल है. वैसे लैपटॉप में फीचर्स के चलते काफी कुछ एक जैसा ही होता है.

लेकिन गेमिंग लैपटॉप में मौजूदा ग्राफ़िक्स कार्ड में यूजर इंटरफ़ेस बाकि की तुलना में ज्यादा अच्छा है. इसी के चलते आपको मिलवाते है, Asus Rog Strix की जिसमे यूजर के लिए कंपनी का जीएल553 लैपटॉप है. परफॉरमेंस के चलते इसमें इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर दिया है.गेमिंग लैपटॉप होने के कारण कंपनी ने इसके ग्राफ़िक क्वालिटी का भी ख्याल रखा है.

यूजर को यह लैपटॉप NVidia GeForce GTX 1050Ti/1050 ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ आता है. इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के ऑफलाइन शॉप और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के माध्यम से 94,990 रूपये की कीमत अदा कर अपना बना सकते है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.