Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आपकी ऑनलाइन प्रेजेंस को पूरी तरह खत्‍म कर देगी यह सर्विस

सोशल मीडिया के इस दौर में आपकी ऑनलाइन उपस्‍थिति को जरूरी माना जाता है। लोगों से कनेक्‍ट, अपडेट और डिबेट के लिए यह एक शानदार प्‍लेटफॉर्म है। लेकिन ढेरों टिप्‍पणियां, विचार, झूठ, छल और फिजूल की बातें भी विभिन्‍न वेबसाइट्स पर देखने को मिलती है तो कई यूजर्स इस सोच में पड़ जाते हैं

social media concept

कि ‘क्‍या हमें हमारा ऑनलाइन प्रेजेंस पूरी तरह मिटा देना चाहिए?’ केवल यही नहीं, ऐसे कई मौके होते हैं जब लोग गूगल, फेसबुक या ट्विटर अकाउंट्स के साथ लॉन ऑन करते हैं और उनको पता ही नहीं होता कि आपने कहां-कहां अपने निशान छोड़ दिए है। फेसबुक, गूगल या ट्विटर चलाएं लेकिन यह तथ्‍य है कि इंटरनेट यूजर्स को हैकिंग का डर सताता है और उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

हालांकि इंटरनेट यूजर्स के पास अपने ऑनलाइन प्रेजेंस को कम कर सकते हैं। वे प्रोफाइल, पोस्‍ट्स या कुछ अकाउंट्स डिलीट करके यह काम कर सकते हैं लेकिन वह खुद को पूरी तरह से इंटरनेट से ‘इरेज’ नहीं कर सकते। हालांकि खुद को वेबसाइट्स और सर्च इंजन से पूरी तरह से डिलीट से करने के लिए डेवलपर्स ने एक ‘डिलीट बटन’ बनाया है। यह एक वेबसाइट सर्विस है जो कि आपको कुछ क्‍लिक्‍स के बार ऑनलाइन प्रेजेंटस हटाने में मदद कर सकती है।

दो स्‍वीडन डेवलपर्स विले डाहल्‍बो और लीनुस उन्‍नेबैक ने इंटरनेट डिलीशन वेबसाइट Deseat.me डिजाइन की है जो कि आपके इंटरनेट प्रेजेंस को साफ किया जा सकता है। हालांकि यह सर्विस केवल उन यूजर्स की मदद कर सकती है जिन्‍होंने गूगल क्रेडेंशियल के साथ साइन अप किया और ऑनलाइन सर्विस यूज की है।

यूजर्स के ऑनलाइन प्रेजेंस डिलीट करने से पहले, इस सर्विस को ईमेल एड्रेसेस और पासवर्ड्स की जरूरत होती जो कि सभी वेबसाइट्स की सूची बनाने में मदद करती है जिसमें आपने कभी साइन अप किया हो या आपका अकाउंट हो। यह तब कंफर्म करता है कि आप उसे स्‍थाई रूप से डिलीट करना चाहते हैं। यहां विकल्‍प भी रहता है कि इसे डिलीट क्‍यू में डाले या इसे रखे। डिलीट क्‍यू की सूची में मौजूद वेबसाइट्स को मार्क कर डिलीट कर दिया जाता है।

यहां यूजर्स की प्राइवेसी और डाटा सिक्‍योरिटी का ध्‍यान रखा जाता है। यह वेबसाइट उनके सर्वर की बजाए यूजर्स के कम्‍प्‍युटर पर रन होता है। डेवलपर्स ने कहा ‘इसलिए आप केवल हमें यह बताते हैं कि आप कौन से अकाउंट्स डिलीट करना चाहते हैं। बस इतना है और चूंकि हम गूगलस ओऔथ प्रोटोकॉल यूज करते हैं तो हमने आपके लॉन इन इंफॉर्मेशन के एक्‍सेस करने की जरूरत नहीं होती।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.