Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का रंग होगा एक्वा

ग्रेटर-नोएडा मेट्रो लाइन का रंग तय हो चुका है। इस लाइन को एक्वा लाइन नाम दिया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर होगी। पूरे मेट्रो रूट पर 22 स्टेशन होंगे। इसकी योजना में 5000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।img_20161205120943-1

इस मेट्रो में विकलागों के लिए अलग से जगह दी गई है व रिजर्व सीट को अलग रंग दिया गया है। वहीं सीटों की संख्या कम कर दी गई हैं। फिलहाल दिल्ली नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए पहले ही 6 कलर लाइन चल रही हैं।

993
अब इसमें तीन कलर लाइन और बढ़ाई गई है। पिंक लाइन जिसकी लंबाई 58.59 किलोमीटर होगी और इसमें कुल 38 मेट्रो स्टेशन होंगें, ये लाइन मुकुंदपुर से शिव विहार तक होगी।990
वहीं, मेजेंटा लाइन की लंबाई 38 किलोमीटर होगी, इसमें 25 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह लाइन जनकपुरी वेस्ट से बॅाटेनिकल गार्डन नोएडा तक होगी।  इसके अलावा इस ट्रेन के अंदर भी एक्वा लाइन की कलर थीम होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.