Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आपने कब और कहां किया फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल, ऐसे करें पता

नई दिल्ली। दुनिया से जुड़े रहने के लिए लोग आजकल सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए लोग मोबाइल के अलावा दूसरे डिवाइस भी उपयोग में लाते हैं।

ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है की हमने किन डिवाइसेज पर लॉग-इन किया था और किन डिवाइसेज पर हम लॉग-आउट करना भूल गए हैं। हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की आपने फेसबुक अकाउंट किन डिवाइसेज से लॉग-आउट नहीं किया है।

स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें पता-

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें। इसमें ऊपर की तरफ नजर आ रहीं तीन लाइन्स को टैप करें। इसमें आपको ऐप सेटिंग का विकल्प मिलेगा।

-इसमें अकाउंट सेटिंग के विकल्प का चुनाव करें।

-इसके बाद ‘सिक्योरिटी और लॉग इन’ के विकल्प पर जाएं।

-यहां आपको ‘Where you’re logged in’ का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको उन डिवाइसेज का ब्यौरा दिखेगा जहां आपने हाल ही में लॉग-इन किया होगा। सभी डिवाइसेज को देखने के लिए ‘See more’ के विकल्प पर क्लिक करें।

-इस विकल्प का चुनाव करते ही सभी डिवाइसेज की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

-इसके तहत जहां-जहां आपने लॉग-इन किया होगा, उन सभी से लॉग-आउट करने का विकल्प मिलेगा।

लैपटॉप यूजर्स ऐसे करें पता-

लैपटॉप में भी यह प्रक्रिया लगभग एक समान है। स्क्रीन पर ड्राॉप डाउन के आइकन पर क्लिक करें।

-इसमें सेटिंग के विकल्प पर जाएं।

-सेटिंग्स में फोन की ही तरह सिक्योरिटी और लॉग-इन का विकल्प मिलेगा।

-यहां आपको ‘Where you’re logged in’ का सेक्शन मिलेगा।

-इसमें ‘See More’ के विकल्प पर क्लिक करें

यहां भी आपको सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का विकल्प मिलेगा।

इस ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं की आपने कहां-कहां अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन किया है और सुरक्षा के लिहाज से आप उसे लॉग-आउट भी कर सकते हैं।