Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग जरूरी: सुनीता दुग्गल

सिरसा। (सतीश बंसल ) भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति की ओर से चौधरी देवी लाल चिल्ड्रन पार्क में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर के 9वें दिन का शुभारंभ लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग न केवल मनुष्य को स्वस्थ बनाता है, बल्कि अनेक बिमारियों से भी छुटकारा दिलाता है। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी योग दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलने चाहिए। वहीं उन्होंने पार्क में व्याप्त समस्याओं को लेकर कहा कि जल्द इन समस्याओं को दूर किया जाएगा।

जिला मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी चंद्रपाल योगी ने उपस्थित साधकों को वीरवार को योगिंग-जोगिंग, भस्त्रिका, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न क्रियाएं करवाई। वहीं आरे वाले सरदार अमर सिंह ने प्रसाद वितरण की सेवा की। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डा. राजकुमार निजात, सविता बंसल, भगवानदास बंसल, तनुज वर्मा, आनंद वर्मा, भारत विकास परिषद के विश्व बंधु गुप्ता, खैरातलाल, बलविंद्र जोशन, हरीओम भारद्वाज, प्रेम शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, रमेश सेठी, जगदीश गोदारा, जगदीश बैनीवाल, राजकुमार निजात, रीना, शालू ग्रोवर, सुमन रानी, उर्वशी सहित अन्य उपस्थित थे।