Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने चलाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ|

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर  ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर आज लखनऊ जं0 स्टेषन पर प्रातः 9 बजे कानकोर्स एरिया में मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौषिक एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (तक0)  गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ओ0) प्रवीण पाण्डेय एवं रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल यात्रियों की उपस्थिति पर स्काउट एवं गाइड जिला संघ लखनऊ के सदस्यों द्वारा पर्यावरण पर जागरूकता हेतु लखनऊ जंक्षन स्टेषन पर प्रभातफेरी निकाल कर यात्रियों को  पर्यावरण से होने वाले नुकसान के प्रति उपस्थिति समूह को जागरूक किया।    

 
मण्डल रेल प्रबन्धक ने उपस्थित जन समूह से कहा कि इस दिवस को ’मुक्त वायु प्रदुषण (Beat Air Pollution) के लिए जरूरी है। जीवन की रक्षा के लिए पृथ्वी का संरक्षण जरूरी है। हमने जिस तेजी से भौतिक उन्नति की है, उसी तेजी से जिन्दा रहने के लिए आवष्यक जरूरी शुद्ध उपजाऊ मिटटी आदि का स्वच्छ होना आवष्यक है। इसके पष्चात मण्डल रेल प्रबन्धक  कौषिक ने मण्डल के षाखाधिकारियों के साथ लखनऊ जं. स्टेशन पर रोपण किया साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिक्षक  संजय श्रीवास्तव द्वारा बादषाहनगर रेलवे स्टेशन तथा रेलवे कालोनी में लोगो को पर्यावरण दूषित न हो इसे कैसे बचाया जाये इसके बारे में व्याख्यान दिया तथा वृहध रूप से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा॰ कुमार उमेश ने किया। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, ऐषबाग, रेलवे स्टेशन व कालोनियों में पर्यावरण जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज/वैगन) एस.एस.कैरो, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेष कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक आर॰के॰सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एम॰के॰ पाण्डेय, वरिष्ठ मण्डल सामाग्री प्रबंधक एम॰ पार्थ सारधि, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजिनियर(ओ॰एन॰एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-। सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टी॰आर॰डी॰) धमेन्द्र यादव, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम कार्तिकेय,,मण्डल विद्युत इंजीनियर सतेन्द्र कुमार यादव, सहायक सुरक्षा आयुक्त वी॰ के॰ मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इंजीनियर सुनील सिंह तथा स्टेषन निदेषक गिरीष कुमार सिंह व  अन्य अधिकारी  तथा कर्मचारी व भारत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्य उपस्थित थे।