Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टिक-टॉक ने खोजा पति, ऐसे बना खुशियों का समंदर…

हाल के दिनों में टिक-टॉक की लोगों ने जमकर आलोचना की है, हालांकि इसे जुड़ने वाले और इसकी सराहना करने वाले भी कम नहीं है. बता दें कि अब इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर रखा है.

तमिलनाडु में रहने वाला एक शख्स तीन साल पहले अचानक से ‘लापता’ हो गया था, हालांकि टिक-टॉक ने उसे पत्नी और बच्चों से फिर से मिला दिया है. 

ये था पूरा मामला

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुरेश नाम का शख्स साल 2016 में अपनी पत्नी जया और दो बच्चों को छोड़कर घर से चला गया था और उसकी पत्नी और रिश्तेदारों द्वारा उसे हर संभव जगह पर ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद उसकी पत्नी ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस भी सुरेश को ढूंढने में नाकाम रही थी .

इस मामले में जानकारी मिली है कि हाल ही में जया के एक रिश्तेदार द्वारा उसे टिक-टॉक का एक वीडियो दिखाया गया था, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि शख्स उसके पति की तरह था और बाद में जया ने इस बात की पुष्टि की कि वह शख्स उसका पति ही है.

बता दें कि इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने भी काफी खोजबीन की और आखिरकार उसके पति को ढूंढ ही निकाला.