Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:पकड़ी गयी कोटे की केरोसिन मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर पर ग्रामीणों का बड़ा आरोप

देव श्रीवास्तव|

खमरिया-खीरी |

|मैं दो दिनों से तहसील में नही था।मामला आज मेरे संज्ञान में आया है।मैंने सप्लाई इस्पेक्टर व्रजेश मिश्रा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।जल्द ही आरोपी कोटेदार पर रपट दर्ज कराई जाएगी-घनश्याम त्रिपाठी,एसडीएम,धौरहरा|

कोटे की दुकान से खरीद कर ले जाया जा रहा केरोसिन के पकड़े जाने के मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर व्रजेश मिश्रा की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है।ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर आरोप लगाकर एसडीएम धौरहरा को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।यही नहीं कार्रवाई न होने पर आमरण अनसन करने की चेतावनी भी दी है।मामला धौरहरा के गांव मूसेपुर का है।

  • बता दें तहसील धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूसेपुर में विगत पच्चीस मई को कोटेदार मेवालाल को केरोसिन की कालाबाजारी करते हुए ग्रामीणों ने उस समय रँगे हाँथ पकड़ लिया था।
  • जब तेल खरीददार कोटेदार के घर से तेल लेकर निकल रहे थे।ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल जिला जिलाधिकारी को दी थी। जिस पर सूचना पाकर पूर्ति निरीक्षक धौरहरा मौके पर पहुँचे। पूर्ति निरीक्षक ने पुलिस की मौजूदगी में कोटेदार के साथ साथ तेल खरीददार के खिलाफ़ कार्यवाही की संस्तुति करके दोनों खरीददारों को पुलिस के हवाले कर दिया था।लेकिनआज लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब उक्त कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो दर्जनों कार्डधारकों ने तहसील दिवस पर पहुँचकर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
  • और कार्यवाही न होने पर तहसील में आमरण अनशन करने की चेतावनी दे डाली।हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी ने पूर्ति निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को कार्डधारकों की समस्या को देखते हुए तत्काल कोटेदार के खिलाफ़ कार्यवाही करने का आदेश देकर जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा।ग्रामीणों की माने तो सप्लाई इंस्पेक्टर व्रजेश मिश्रा की भूमिका संदेह के घेरे में है।