Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडे को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अंदाज में मिलते देखा गया

-7 समिट के लिए जर्मनी  पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है। जी-7 समिट में ग्रुप फोटो सैशन के दौरान एक खास पल को कैद किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अंदाज में मिलते देखा गया।

 

सामने आए वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पीएम नरेंद्र मोदी के पास आते और फिर उनके कंधे पर थपथपाते देखा गया, जिसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे को बधाई देते और बड़ी ही गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिलते नजर आए। फिलहाल इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बात करते दिखाई दे रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी7 शिखर सम्मेलन से इतर एक मुलाकात की है। जिसमें दोनों देशों के बीच दोस्ती भरे संबंधों की समीक्षा के साथ दूसरे क्षेत्र में इसे मजबूत करनेपर विचार रखे गए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी  को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत जी-7 समिट के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया। फिलहाल पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के मौके पर भाग लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।