Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

US ने पाक से कहा, ‘तालिबानी नेताओं को निष्कासित करो’

अमेरिका ने इस्लामाबाद से तत्काल ऐसे तालिबानी नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने की मांग की है जो अफगानिस्तान की सीमा पर आतंकवादी गतिविधयां चला रहे हैं, ताकि पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ना हो सके। काबुल के इंटर-कॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान के लिए जाने के एक दिन बाद वाइट हाउस की ओर से यह बयान जारी किया गया है।US ने पाक से कहा, 'तालिबानी नेताओं को निष्कासित करो'

इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी। वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने पाकिस्तान से तत्काल तालिबनी नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने को कहा है, ताकि यह समूह पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल आंतकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए न कर पाए।’ 

सारा ने कहा, ‘अफगानिस्तान में जहां काबुल के एक होटल पर आतंकवादी हमला किया गया है, नागरिकों पर ऐसे हमले केवल हमारे सहयोगी अफगान के प्रति हमारे समर्थन के संकल्प को और मजबूत करते हैं। हम अफगान सुरक्षा बलों की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हैं। हमारे सहयोग से अफगान बल लगातार अफगानिस्तान के दुश्मनों का खदेड़ता रहेगा, जो दुनिया भर में आतंक फैलाना चाहते हैं।