Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही UPSC की प्रारम्भिक परीक्षा

नई दिल्ली। 

UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में आज लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा दो सत्र में हो रही है | सुबह के सत्र की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई थी और अब दोपहर के सत्र की परीक्षा 2:30 बजे शुरू होगी। सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में जम्मू कश्मीर के विद्यार्थी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राज्य से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए।

  • तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार होता है।
  • सिविल सर्विसेज परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का IAS, IFS, IPS और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए चयन होता है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा

  • सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क तक बंद हैं। इसके लिए यहां कम फ्रीक्वेंसी के जैमर लगाए गए हैं। परीक्षार्थी तो दूर पर्यवेक्षकों को तक मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रखने की अनुमति नहीं है|
  • परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बैग, कैलकुलेटर, लाइटर, माचिस आदि सामग्री साथ ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षा में सुपरवाइजर, सहायक सुपरवाइजर,पर्यवेक्षकों के साथ-साथ मजिस्ट्रेटों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
  • किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि समाप्त होने तक परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने से कुछ ही समय पहले प्रश्न पत्र केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।